featured देश

दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई खराब, दशहरे के बाद बढ़ा प्रदूषण

वायु प्रदूषण

15 अक्टूबर यानी कल पूरे देश भर में दशहरे का पर्व मनाया गया। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर ही एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान में दिखाई दे रहा है। वही दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका कहीं जाने वाला आनंद विहार का AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 पर पहुंच गया। जो एक खतरे का सूचक है।

आपको बता दें दशहरे से 1 दिन पहले आनंद विहार इलाके की स्थिति संतोषजनक यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच में था ऐसे में बीते 24 घंटे में एयर क्वालिटी इंडेक्स का 345 तक पहुंच जाना खतरे का सूचक है। हालांकि दिल्ली के इस इलाके के हालत हर वर्ष ऐसे ही रहते हैं और दिवाली के आते-आते एयर क्वालिटी इंडेक्स हजार के पार हो जाता है।

आनंद विहार के अलावा दिल्ली के कई और ऐसे क्षेत्र हैं जिनका बीते 24 घंटे में बुरा हाल है जिसमें शाहदरा जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 311 है, पहाड़गंज जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 है, और गाजियाबाद का लोनी एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 तक पहुंच गया था।

वही आज सुबह 8:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 239 दर्ज किया गया है वही आनंद विहार में AQI 298, IGI एयरपोर्ट में AQI 246, ITO में AQI 226, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में AQI 226, वजीरपुर 219, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI 224 दर्ज, नोएडा सेक्टर 125 में AQI 234, सेक्टर 62 में AQI 223 दर्ज किया गया है।

 

Related posts

बाबा केदारनाथ के दर पर मथ्था टेकने जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

piyush shukla

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता बनाने चहाते हैं दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को बेहतर

Rani Naqvi

आम बजट बढ़ाएगा आम जनता की जेब पर सर्विस टैक्स का बोझ!

kumari ashu