featured उत्तराखंड देश

पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख  

WER पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख  

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों जवानों की शहादत पर दुख जताया है।

पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। गुरुवार को हुई आंतकी मुठभेड़ में दोनों जवान घायल हो गए थे। दोनों जवानों का इलाज चल रहा था और इसी दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। शहीद जवानों के नाम रायफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंमबर सिंह हैं। 26 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी विमान, नरेंद्रनगर, टिहरी के हैं। वहीं 27 वर्षीय योगंबर सिंह सांकरी, त्रिशुला तहसील पोखरी, चमोली जिले के हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख  

वहीं जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए शहीद हुए उत्तराखण्ड के दो जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जी और योगंबर सिंह जी की शहादत पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। वीर जवानों ने मां भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं इस कष्ट की घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें’।

DDDE पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख  

पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी

पुंछ जिले के मेंढर में सेना का काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। 60 घंटे के भीतर आतंकी ने जिले में दूसरा हमला किया है। इससे पहले सोमवार सुबह जिले की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ जंगल में आतंकियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में सेना की 16 आरआर का एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे।

Related posts

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भावूक हुए पीएम, बोले- चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की

Breaking News

गुजरातः बाइक में शिवाजी का स्टीकर लगाना दलित युवक को पड़ा महंगा,लोगों ने जमकर की पिटाई

mahesh yadav

सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 को सुनाई 7 साल के कारावास की सजा

Trinath Mishra