featured देश राज्य

गुजरातः बाइक में शिवाजी का स्टीकर लगाना दलित युवक को पड़ा महंगा,लोगों ने जमकर की पिटाई

gujrat गुजरातः बाइक में शिवाजी का स्टीकर लगाना दलित युवक को पड़ा महंगा,लोगों ने जमकर की पिटाई

गुजरातःएक बार फिर जाति संघर्ष का मामला सामने आया है।गौरतलब है कि गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचराजी से महज 10 किमी दूर अक्बा गांव में करीब दस लोगों ने 18 वर्ष के एक दलित युवक जयदेव परमार की जमकर पिटाई की।

 

gujrat गुजरातः बाइक में शिवाजी का स्टीकर लगाना दलित युवक को पड़ा महंगा,लोगों ने जमकर की पिटाई
सांकेतिक तस्वीर

आपको बता दें कि जयदेव परमार को पीटने के पीछे की वजह सिर्फ उसने कथित तौर पर अपनी बाइक पर मूंछों वाले शिवाजी का स्टीकर लगाया था। हलाकि सोमवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें वीरसंघ झला, रानुभा झला,रामजी झला,विक्रमसिंह झला,और दानभा झला,के नाम हैं। उन्हें आईपीसी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

मनचलों से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई , पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाही

बता दें कि जयदेव परमार बहुचराजी में मारुति के प्लांट में नौकरी करता है। कंपनी से वापस अपने घर जा रहा था उसी तभी कुछ सवर्ण युवकों ने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर चौक में बुलाया।

चौक पर पहुंचा तो स्टीकर लगाने की बात कहकर उसकी पिटाई करने लगे

दलित युवक जब चौक पर पहुंचा तो स्टीकर लगाने की बात कहकर उसकी पिटाई करने लगे। लड़कों ने बाइक पर लगा शिवाजी का स्टिकर हटाने की भी कोशिश की। शिवाजी का स्टिकर लगाने को लेकर दलित युवक के साथ जमकर गाली-गलौज की गई और मारपीट की।

परमार ने शिकायत में कहा था कि गांव के कुछ लोग उसे तब से प्रताड़ित कर रहे थे जब से उसने शिवाजी का स्टीकर लगाया। उसके मुताबिक ‘जब मेरे परिवार के एक सदस्य 70 साल के चंचल परमार ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया।

मायावती ने लगाया बीजेपी पर आरोप कहा, बीजेपी रोज नए शिगूफा छोड़ रही

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राष्ट्रीय दलित अधिकारी मंच के दलित अधिकार कार्यकर्ता रमेश परमार ने कहा कि बहुचराजी तालुका और मेहसाणा जिले में दलित के खिलाफ अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं।

हाल ही में कई मामले आए हैं जिनमें दलितों पर अत्याचार हुआ है

रमेश परमार के मुताबिक मेहसणा जिले में हाल ही में कई मामले आए हैं जिनमें दलितों पर अत्याचार हुआ है। रमेस बताते हैं कि इलाके में कुंआ में पानी भरने की अनुमति नही है। इसके खिलाफ आवाज उठाने पर खुद रमेश को सामाजिक बहिष्यकार का सामना करना पड़ा था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

भारतीय खुफिया एजेंसी की रडार पर चीन के 52 मोबाइल एप्लिकेशन, बदला लेने को तैयार भारत

Rani Naqvi

उज्जैन में स्मार्ट सिटी के तहत तारा मण्डल में होगा उच्च स्तरीय थ्रीडी स्टुडियो का भूमि पूजन

Rani Naqvi

जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाई गई राहत सामग्री

Shailendra Singh