featured करियर

Sarkari Naukri : क्लर्क और ड्राइवर के पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की तारीख़

ESIC Recruitment 2021

एटॉमिक मिनिरल्स डायरेक्ट्रेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च ने सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, अपर डिवीजन क्लर्क, टेक्निकल बी और साइंटिफिक असिस्टेंट बी ने कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

कुल 124 भर्तीयां निकली

 

बता दें कि  इन पदों पर कुल 124 भर्तीयां निकली हैं। इसके लिए आवेदन एटॉमिक मिनिरल्स डायरेक्ट्रेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च  की वेबसाइट https://www.amd.gov.in/ पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन 24 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं।

इन शहरों में हो सकती है नियुक्ती

बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ बेंगलुरु, नागपुर, जमशेदपुर, शिलांग, जयपुर, हैदराबाद सहित कहीं भी फील्ड या लैब वर्क के लिए नियुक्त किया जा सकता है।

आवेदनों की तारीख़
आवेदन शुरु होने की तारीख़ 09 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की  आखिरी तारीख़ 24 अक्टूबर 2021

 

पदों की भर्तीयां

साइंटिफिक असिस्टेंट बी (फिजिक्स)- 04
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (केमेस्ट्री)-05
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (जियोग्राफी)– 14
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन)-02
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (कंप्यूटर साइंस/आईटी)-09
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (इलेक्ट्रिकल)-01
साइंटिफिक असिस्टेंट बी (सिविल)-01
टेक्नीशियन बी (फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंशन)-04
टेक्नीशियन बी (लैब)- 14
टेक्नीशियन बी (प्लंबर)-01
टेक्नीशियन बी (बाइंडिंग)- 01
टेक्नीशियन बी (प्रिंटिंग)- 01
टेक्नीशियन बी (ड्रिलिंग)- 20
अपर डिवीजन क्लर्क- 16
ड्राइवर- 13
सिक्योरिटी गार्ड- 18

सैलेरी 

साइंटिफिक बी असिस्टेंट- 35400 रुपये प्रति महीना
टेक्नीशियन- 21700 रुपये प्रति महीना
अपर डिवीजन क्लर्क – 19000 रुपये प्रति महीना
सिक्योरिटी गार्ड- 18000 रुपये महीना

 

ये होनी चाहिये शैक्षिक योग्यता
बता दें कि साइंटिफिक असिस्टेंट बी- इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ-साथ  60 फीसदी अंकों के साथ बीएससीटेक्नीशियन ।  बी- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास  और आईटीआई
क्लर्क- किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट ड्राइवर के लिए दसवीं  पास होने के साथ लाइट या हैवी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस सिक्योरिटी गार्ड के लिये दसवीं पास होना चाहिए।

 

 

Related posts

सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन, यहां जाने उनके सारे रिकॉर्ड

Rahul

मेरठ में साधू की दर्दनाक हत्या के बाद मचा कोहराम..

Rozy Ali

बर्थडे स्पेशल-टूटे दिलों की आवाज ने बनाया अरिजीत सिंह को महान गायक

mohini kushwaha