featured यूपी

सीएम योगी का आदेश, हर प्रभावित किसान को मिलेगा मुआवजा

yogi2 सीएम योगी का आदेश, हर प्रभावित किसान को मिलेगा मुआवजा
लखनऊ, 11 अक्टूबर: बारिश के चलते किसान की फसल के हुए नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फसल गन्ने की हो या फिर धान की, अगर अतिवृष्टि से किसान को नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी।
धान हो या गन्ना, बारिश से फसल खराब हुई तो होगी क्षतिपूर्ति
सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने फसल क्षतिपूर्ति आकलन की प्रगति की समीक्षा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ और अतिवृष्टि से कृषि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करें और जिन किसानों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल कराएं।
नुकसान के आकलन में जुटीं राजस्व और कृषि विभाग की टीमें
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की टीमें फसलों के नुकसान का आकलन कर रही हैं। अधिकतम एक सप्ताह में यह कार्यवाही पूरी हो जाएगी। सीएम ने कहा कि फील्ड में आकलन कर रहीं टीमों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं कि एक भी पात्र किसान क्षतिपूर्ति से वंचित न रहे।
सरकार हर तरह की कृषि उपज के नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग से परस्पर समन्वय बनाते हुए शीर्ष प्राथमिकता पर इस कार्य को पूरा कराने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से  कई किसानों को नुकसान हुआ है, इस पर योगी सरकार ने मुआवजे की बात कही है। जो कि किसानों के लिये राहत की खबर हो सकती है।

Related posts

ट्रेन के वॉशरूम में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नेपाल के रहने वाले थे आरोपी

Pradeep sharma

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता की मांग: आजम खान के खिलाफ दर्ज हो मामला

bharatkhabar

हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग तेज, चुनाव से पहले सियासत गरमाई

Rani Naqvi