featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड पर सुनवाई आज लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

उत्तर प्रदेश की स्थानीय अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है हालांकि बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि बीते 12 घंटे में आशीष मिश्रा की तरफ से 40 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। इस दौरान आशीष मिश्रा ने अपने निर्दोष होने के लिए कई साक्ष्य पेश किए, हालांकि अब आशीष मिश्रा के पास बताने के लिए कुछ नहीं हैं।

इस मामले में यूपी पुलिस को जांच पड़ताल के बाद पता चला कि आशीष मिश्रा के पास एसआईटी के कई सवालों के जवाब नहीं थे। आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है। एसआईटी से पूछताछ के दौरान कई ऐसे गंभीर प्रश्नों के जवाब आशीष मिश्रा के पास नहीं थे। जिसके बाद आशीष को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने आज कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी देने जा रही है। कस्टडी रिमांड करीब 14 दिनों की हो सकती है। 14 दिन की कस्टडी रिमांड में उन सभी सवालों का जवाब पुलिस जुटाने में लगेगी। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखीमपुर खीरी जिला जेल भेजा गया। साथ ही इससे पहले आशीष मिश्रा की शनिवार देर रात मेडिकल जांच कराई गई थी।

मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए आधी रात के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखीमपुर खीरी जिला जेल भेजा। इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल कर रहे हैं। इसके अलावा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी की हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

Related posts

विश्व मना रहा है ‘विश्व साक्षरता दिवस’, जानिए क्या है इस दिन का महत्व व इतिहास

Nitin Gupta

राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी रखी परंपरा, अमेरिकी हिंदुओं के साथ ओवल में मनाई दीपावली

Breaking News

राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को संपूर्ण उत्तर भारत में प्रथम घोषित किया गया

mahesh yadav