featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.72 करोड़ के पार

979661 970430 covid19 variants World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.72 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.72 करोड़ के पार हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.8 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.42 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 44,288,729 मामले सामने आ चुके हैं वही 712,693 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,915,569 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 600,425, भारत में 450,127, मैक्सिको में 281,121, पेरू में199,615, रूस में 210,673, इंडोनेशिया में 142,560, यूके में 137,945, इटली में 131,228, कोलंबिया में 126,552, ईरान में 122,012, फ्रांस में 117,895 और अर्जेंटीना में 115,444 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

MP के रीवा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु, इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

Ankit Tripathi

सीएए पर झूठ बोलकर अफवाह फैला कर मुसलमानों को डरा रहा विपक्ष: पीएम मोदी

Rani Naqvi

विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी मोमिन अंसार सभा

Shailendra Singh