featured यूपी राज्य

राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- क्या हत्यारों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है?

supreme court 1606669567 राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- क्या हत्यारों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है?

उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। पुलिसिया कार्यवाई में शिथिलता बरतने के चलते राज्य सरकार को मुख्य न्यायाधीश के कड़े सवालों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया है कि क्या हत्या के आरोपियों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है? सीजेआई ने पूछा है कि अब तक हत्यारोपित को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया गया?

Capture 10 राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- क्या हत्यारों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है?

बता दें कि कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने कहा कि किसानों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली के घाव नहीं दिखे, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो कारतूस बरामद हुए हैं। इससे लगता है कि आरोपी का निशाना कुछ और था।

3 2 राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- क्या हत्यारों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है?

वहीं आशीष मिश्र को नोटिस भेजे जाने के मामले में कोर्ट ने टिप्पणी की कि जिस व्यक्ति पर मौत या गोली से घायल करने का आरोप है, उसके साथ इस देश में इस तरह का व्यवहार किया जाएगा? इस पर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि अगर व्यक्ति नोटिस के बाद नहीं आता है तो कानूनी सख्ती का सहारा लिया जाता है।

Related posts

करनाल जेल में आतंकी टुंडा पर हमला, जान से मारने की कोशिश

Rahul srivastava

नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह

Neetu Rajbhar

सिद्धू ने किया मजीठिया को माफ, लगे थे अवैध खनन के आरोप

lucknow bureua