featured बिज़नेस

शेयर बाजार में बड़ा उछाल पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार

शेयर बाजार शेयर बाजार में बड़ा उछाल पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार

आज तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) ने बुधवार को सुबह पॉजिटिव नोट के साथ कारोबार किया है। बीएसई का सेंसेक्स 59,942.00 अंक पर खुला है। जोकि हाई पॉइंट माना जाता है। सेंसेक्स ने 59,799.26 अंक के निचले स्तर को छुआ था। इसके अलावा मंगलवार को सेंसेक्स 59,744.88 स्तर पर बंद हो गया था। साथ ही सेंसेक्स 127.28 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,872.16 स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापक 50 अंकों वाला निफ्टी 17,691.25 स्तर पर बंद होने के बाद 17,661.35 स्तर पर खुला।साथ ही सुबह निफ्टी ने 17,822.30 स्तर पर कारोबार किया।

Related posts

खाध आपूर्ति आदेश के बाद कश्मीर में अफरा -तफरी.

bharatkhabar

‘आप’ के प्रवक्ता पद से सस्पेंड हुईं अल्का लांबा

bharatkhabar

पार्टी में पड़ी फूट के बाद भी 8वीं विदेश यात्रा के लिए तैयार हैं राहुल गांधी

Pradeep sharma