featured बिज़नेस

शेयर बाजार में बड़ा उछाल पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार

शेयर बाजार शेयर बाजार में बड़ा उछाल पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार

आज तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) ने बुधवार को सुबह पॉजिटिव नोट के साथ कारोबार किया है। बीएसई का सेंसेक्स 59,942.00 अंक पर खुला है। जोकि हाई पॉइंट माना जाता है। सेंसेक्स ने 59,799.26 अंक के निचले स्तर को छुआ था। इसके अलावा मंगलवार को सेंसेक्स 59,744.88 स्तर पर बंद हो गया था। साथ ही सेंसेक्स 127.28 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,872.16 स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापक 50 अंकों वाला निफ्टी 17,691.25 स्तर पर बंद होने के बाद 17,661.35 स्तर पर खुला।साथ ही सुबह निफ्टी ने 17,822.30 स्तर पर कारोबार किया।

Related posts

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

Breaking News

सोमवार को केजरीवाल सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई 

bharatkhabar

फ्रांस में हर सेकंड 2 लोगों को कोरोना, जनवरी में अमेरिका में होंगे सबसे ज्यादा नए केस

Rahul