featured क्राइम अलर्ट मध्यप्रदेश यूपी राज्य

मुरैना में हुए सड़क हादसे में अलीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले थाने इगलास की बेसवां पुलिस चौकी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही और युवक वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास मुरैना क्षेत्र में हुआ। इस दुखद सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में हुए इस हादसे में इगलास के बेसवां चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, कॉन्स्टेबल पवन, सुनील व एक अन्य युवक चालक की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि,”म.प्र. के मुरैना में एक सड़क दुर्घटना में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।

दिवंगत पुलिस कर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि!

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से तत्काल समन्वय स्थापित कर घायल पुलिस कर्मियों के उपचार व दिवंगत पुलिस कर्मियों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तक लाने की व्यवस्था की जाए तथा सभी प्रभावितों को शीघ्रातिशीघ्र सरकार द्वारा अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts

कोरोना के कहर से अमेरिका को मिली बड़ी राहत, खोजी कोरोना की दवाई जानिए भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर..

Mamta Gautam

BJP के खिलाफ 15 विपक्षी दल हुए एकजुट, एकसाथ लड़ने पर बनी सहमति- नीतीश

Rahul

9 जनवरी से पहले नहीं मिलेगी ठंड से निजात, बढ़ रहा है मौत का आकड़ा

Vijay Shrer