featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.45 करोड़

India Corona cases last 24 hours World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.45 करोड़

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.45 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47.9 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.28 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 3 अक्टूबर 2021को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 43,658,910 कोरोना संक्रमित के केस सामने आ चुके हैं वही 700,959  लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,791,061 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 597,723, भारत में 448,573, मैक्सिको में 277,978, पेरू में199,423, रूस में 205,297, इंडोनेशिया में 142,115, यूके में 137,295, इटली में130,998, कोलंबिया में 126,372, ईरान में 120,880, फ्रांस में 117,578 और अर्जेंटीना में 115,239 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

राम रहीम के डेरा से पुरानी प्लास्टिक करेंसी बरामद, और भी कई राज से उठा परदा

Rani Naqvi

लाल किले से पीएम ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को पता लगी हमारी ताकत’

Pradeep sharma

विधानसभा में बिल हुआ पास, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर मिलेगी फांसी

Vijay Shrer