सिरसा। राम रहीम को लेकर खुलासों का दौर लगातार जारी है। राम रहीम के डेरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। जहां से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि राम रहीम के डेरा में कई राज दफन है। जिनका खुलासा अभी बाकी है। राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर गुत्थी सुलझी नहीं थी कि राम रहीम के डेरा से कई चौकाने वाले रहस्यों से परदा उठा है। बताया जा रहा है कि राम रहीम अपने भक्तों को मार कर उनका अंतिम संस्कार करने के बजाए उन्हें वहीं दफना देता था और उस जगह पर पेड़ लगा कर सबूत भी मिटा देता था।

बता दें कि सिर्फ भक्तों को लेकर ही नहीं बल्कि राम रहीम के डेरे से पुराने नोटों की करेंसी भी बरामद की गई है। राम रहीम के डेरे में उसकी खुद की छपी हुई करेंसी भी जब्त की गई है। इस करेंसी को राम रहीम खुद छापवाता था। इतना ही नहीं राम रहीम के डेरे में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे अभी जारी हैं। डेरे से ऑपरेशन के दौरान प्लास्टिक की करेंसी भी बरामद की गई है। राम रहीम के डेरे में जैसे अवैध कारोबार का भंडार भरा हुआ है। डेरा से करेंसी के अलावा बिना नंबर की लग्जरी कार और एक ओबी वेन भी बरामद की गई है। वहीं राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन के दौरान सिरसा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही एसएमएस सुविधा को भी बाधित कर दिया गया है।