December 11, 2023 11:31 am
featured देश राज्य

राम रहीम के डेरा से पुरानी प्लास्टिक करेंसी बरामद, और भी कई राज से उठा परदा

ram rahim dera search operation

सिरसा। राम रहीम को लेकर खुलासों का दौर लगातार जारी है। राम रहीम के डेरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। जहां से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि राम रहीम के डेरा में कई राज दफन है। जिनका खुलासा अभी बाकी है। राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर गुत्थी सुलझी नहीं थी कि राम रहीम के डेरा से कई चौकाने वाले रहस्यों से परदा उठा है। बताया जा रहा है कि राम रहीम अपने भक्तों को मार कर उनका अंतिम संस्कार करने के बजाए उन्हें वहीं दफना देता था और उस जगह पर पेड़ लगा कर सबूत भी मिटा देता था।

ram rahim dera search operation
ram rahim dera search operation

बता दें कि सिर्फ भक्तों को लेकर ही नहीं बल्कि राम रहीम के डेरे से पुराने नोटों की करेंसी भी बरामद की गई है। राम रहीम के डेरे में उसकी खुद की छपी हुई करेंसी भी जब्त की गई है। इस करेंसी को राम रहीम खुद छापवाता था। इतना ही नहीं राम रहीम के डेरे में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे अभी जारी हैं। डेरे से ऑपरेशन के दौरान प्लास्टिक की करेंसी भी बरामद की गई है। राम रहीम के डेरे में जैसे अवैध कारोबार का भंडार भरा हुआ है। डेरा से करेंसी के अलावा बिना नंबर की लग्जरी कार और एक ओबी वेन भी बरामद की गई है। वहीं राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन के दौरान सिरसा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही एसएमएस सुविधा को भी बाधित कर दिया गया है।

Related posts

राहुल गांधी ने पीएम को मारा ताना, कहा- दशहरा पर रावण का नहीं नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का जलाया गया पुतला

Trinath Mishra

वैक्सीन को लेकर शुरु हुई राजनीति: कांग्रेस नेता बोले- किसी मंत्री ने क्यों नहीं लगवाया टीका

Aman Sharma

पाकिस्तान के आसमान में नहीं उड़ना चाहतीं भारतीय विमानन कंपिनयां

bharatkhabar