featured धर्म

शारदीय नवरात्रि पर घर में ये 6 चीजों को, लाने से कभी नहीं होता धन का आभाव

navratri शारदीय नवरात्रि पर घर में ये 6 चीजों को, लाने से कभी नहीं होता धन का आभाव

हरसिंगार का पौधा

ऐसा माना जाता है कि  नवरात्रि के दिनों में हरसिंगार का पौधा घर में लाने से सुख- समृद्धि का घर में वास होता है

तुलसी का पौधा

नवरात्रि के दिनों में तुलसी के पौधे को घर लाने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। हर रोज तुलसी के पौधे में घी का दीया जलायें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

बरगद का पत्ता लायें घर 

नवरात्रि के दिनों में आप बरगद का पत्ता घर लाते हैं तो इससे आपके जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर होती हैं। बता दें कि जब इस पत्ते को तोड़कर लायें तो गंगाजल से धोकर , इस पर हल्दी और देशी घी से स्वास्तिक बनायें। और इस पत्ते को पूजा के मंदिर में रख दें।

 धतूरे की जड़

धतूरे की जड़ को घर लायें और इसे लाल कपड़े में लपेटकर रखें। इसके बाद मां काली के मंत्रों का जाप करते हुए इसकी पूजा करें। इससे जीवन में बाधायें नहीं आती हैं।

 शंखपुष्पी की जड़

नवरात्रि में शंखपुष्पी की जड़ घर में लाने से पैसे से जुड़ी परेशानी दूर होती है, शंखपुष्पी की जड़  को चांदी की डिब्बी में रखना चाहिये।

केले का पेड़

बता दें कि केले का पौधा नवरात्रि में घर पर लाना शुभ माना जाता है,  हर गुरुवार को जल में थोड़ा दूध मिलाकर केले के पौधे पर चढ़ाने  से आपकी धन की परेशानी दूर होती है।

इन उपायों को करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। नवरात्रि के दौरान मां के स्वरुपों की विधि- विधान से पूजा करें। साथ ही सादा भोजन करें, मांस मदिरा से बचें। अगर आप इन नियमों को अपनाते हैं तो आपके जीवन से परेशानियां दूर होंगी और मां का आर्शीवाद हमेशा बना रहेगा।

नवरात्रि में लहसुन प्याज को भी खाने से बचना चाहिये, क्योंकि मां के नवरात्रों में इन चीजों का इस्तेमाल वर्जित माना गया है।

 

 

Related posts

उर्वशी रौतेला ने डाली जान, तो यूलिया ने लूटी महफिल-जाने आईफा अवॉर्ड्स 2018 की हर खबर यहां

mohini kushwaha

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया आंदोलन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

rituraj

कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, बीएसएफ के 2 जवान शहीद

bharatkhabar