featured यूपी

यूपी: सीएम योगी ने नवचयनित नायब तहसीलदारों को दिए नियुक्ति-पत्र, कहा- यूपी को लेकर लोगों की धारणा बदली, अब योग्यता देखकर नौकरियां मिल रही हैं

SSSSSS यूपी: सीएम योगी ने नवचयनित नायब तहसीलदारों को दिए नियुक्ति-पत्र, कहा- यूपी को लेकर लोगों की धारणा बदली, अब योग्यता देखकर नौकरियां मिल रही हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में सम्पन्न एक कार्यक्रम में 15 नवचयनित नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चयन एवं पोस्टिंग की प्रक्रिया बिना सिफारिश के हो रही है।

सीएम योगी ने नायब तहसीलदारों को दिए नियुक्ति-पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में सम्पन्न एक कार्यक्रम में 15 नवचयनित नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी में मेरिट के आधार पर योग्यता और क्षमता के अनुसार चयन किया जा रहा है। प्रदेश में चयन एवं पोस्टिंग की प्रक्रिया बिना सिफारिश के हो रही है। प्रदेश में 2017 से पहले की एबसर्डिटी को समाप्त करते हुए इमानदार, स्वच्छ, पारदर्शी व्यवस्था से जोड़ने का काम हो रहा है।

145 पदों पर नायब तहसीलदारों का चयन हुआ- सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र दिए। उन्होंने 15 नवचयनित नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र दिए। कार्यक्रम में कुल 110 नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 145 पदों पर नायब तहसीलदारों का चयन हुआ है। इनमें 110 चयनित अभ्यर्थियों की पुलिस वैरीफिकेशन के साथ नियुक्ति सम्बन्धी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

तहसीलदारों की नियुक्ति से विकास की गति तेज हुई- सीएम

सीएम ने कहा कि शासन नवचयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा करता है कि वे इमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपना काम करेंगे। प्रदेश के 24 करोड़ नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने में उनकी सकारात्मक भूमिका होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लोक कल्याणकारी राज्य के सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में थाना और तहसील धुरी होते हैं। इन नवचयनित नायब तहसीलदारों की नियुक्ति से तहसील से सम्बन्धित मामलों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इनकी नियुक्ति कर प्रदेश के विकास की गति को तेज करने का काम किया है।

नवचयनित नायब तहसीलदार पूरी ईमानदारी से काम करें- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व सम्बंधी लगभग 90 प्रतिशत विवाद छोटे-छोटे होते हैं। तहसील दिवस पर इन मामलों में भौतिक रूप से सर्वे एवं न्याय संगत कार्यवाही करके बड़े विवादों से बचा जा सकता है। सीएम ने कहा कि इन सभी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाकर, सुशासन व विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसमें नवचयनित नायब तहसीलदारों की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि नवचयनित नायब तहसीलदार पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से काम करें।

2017 से पहले प्रतिभा के बावजूद नहीं होता था चयन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 के पहले योग्यता और प्रतिभा के बावजूद अभ्यर्थियों को चयन का अवसर नहीं मिल पाता था। वर्तमान सरकार के गठन के बाद पारदर्शी, भेदभाव रहित प्रक्रिया के माध्यम से योग्यता और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के दौरान वर्तमान सरकार ने साढ़े चार लाख नौजवानों को सफलतापूर्वक नियुक्ति पत्र दिए हैं। ।

Related posts

हरदोई: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप

Shailendra Singh

कांग्रेस ने सरकार से पूछा- आगरा में जहरीली शराब से हुई आठ मौतों का जिम्मेदार कौन?

Aditya Mishra

मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

Breaking News