Breaking News featured देश राज्य

मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

photo 4 मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

मुबंई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर सांगली में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की गुंडागर्दी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सांगली में मनसे के कार्यक्रताओं ने उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस बाबत पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मनसे के कार्यकर्ता उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीट रहे हैंphoto 4 मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़कर पीटा

वीडियो के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के कार्यकर्ता लाठी लेकर सड़कों पर उतर गए और जो उत्तर भारतीय उनके सामने आया उन्होंने उसकी बुरी तरह से पिटाई करनी शुरू कर दी। दरअसल मनसे ने सांगली में ‘’भैय्य हटाओं’’ नाम से एक प्रांतिय मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत मनसे के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर लाठी-डंड़ो के साथ उतरकर सड़क पर चल रहे हर उत्तर भारतीय को पीटना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि साल 2008 में जब राज ठाकरे ने मनसे का गठन किया था, तो उन्होंने ये संकल्प लिया था कि वे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की दादागिरी को नहीं चलने देंगे। इसी को देखते हुए मनसे के कार्यकर्ताओं ने उस समय यूपी-बिहार के छात्रों को बुरी तरह से ढूंढ-ढूंढकर पीटा था। यहां तक की उस समय तो महाराष्ट्र में ऐसा दौर चल पड़ा था कि जो व्यक्ति महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोलेगा, उसे यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।

इस के अलावा महाराष्ट्र में हिंदी भाषी और गुजराती भाषी उम्मीदवारों की भी पिटाई की गई थी। उस दौरान मनसे के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर हिंदी और गुजराती के साइन बोर्ड को भी जबर्दस्ती हटवा दिया था। हालांकि उस समय उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा के बाद राज ठाकरे को गिरफ्तार कर सशर्त जमानत मिली थी। विक्रोली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के जमानत के आदेश में कहा गया था कि “राज कभी भी सामाजिक द्वेष फैलाने वाला न तो भाषण देंगे और न ही लेख लिखेंगे, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने जो आज सांगली के किया उससे 9 साल पहले की वो काली राते उत्तर भारतीयों को वहां याद आ गई।

 

 

 

Related posts

शिव खोरी गुफा के बाहर बिल्डिंग में लगी भयंकर आग से यात्रा रद्द

shipra saxena

मुहर्रम का जुलूस निकालने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

Samar Khan

Corona Cases: भारत में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, इन राज्यों में तेजी से बढ़े केस

Rahul