featured मनोरंजन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निया शर्मा का बोल्ड अवतार, देखें फोटोज

nia sharma सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निया शर्मा का बोल्ड अवतार, देखें फोटोज

निया शर्मा अपनी बोल्ड  फोटोज को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, निया का लुक और उनका  अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है।

आपको बता दें कि एक बार पिर से निया सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्यों। तो पको बता दें कि निया ने अपनी टॉवल फोटोज को शेयर किया है जिसकी वजह से वो चर्चा में बनी हुई हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 बोल्ड अंदाज

निया शर्मा का ग्लैमसर अंदाज सभी को पसंद आता है, कभी वो डांस करती नजर आती हैं, तो कभी केक की वजह से ट्रोल हो जाती हैं।

अब ऐसा क्यों है ये तो निया ही जानें। बता दें कि हाल ही में निया ने अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया । निया के बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं।

तौलिय में निया शर्मा ने शेयर की फोटो 

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी बोल्ड फोटो को शेयर किया है, फोटो में निया सिर्फ एक पिंक कलर की टॉवेल में नजर आ रही हैं। वहीं निया ने बन बनाया हुआ है, निया का ये  लुक काफी हॉट लग रहा है।

इससे पहले भी निया ने अपनी हॉट फोटोज शेयर की थीं जिसमें वो ट्रांसपेरेंट टॉप पहने हुए थीं।  इन फोटोज में उनकी बोल्डनेस को देखकर हर कई उनका कायल हो गया था।

निया का सिजलिंग अवतार 

सफेद रंग के ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ निया ने सफेद रंग के ही बूट पहने थे, वहीं ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक ब्रालेट पहने नजर आयीं। निया का ये  कूल और सिजलिंग अवतार उनके फैंस को काफी भाया ।

निया शर्मा कई टीवी सिरियल में नजर आ चुकी हैं जैसे- ‘एक हजारो में मेरी बहना है’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई राजा’, ‘नागिन 4’ में भी निया को देखा गया । इसके अलावा निया वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में भी काम कर चुकी हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

कपड़ों के लिए निया हुईं ट्रोल

इसके अलावा निया अपने गाने दो घूंट गाने को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं,  इस गाने में निया को उनके कपड़ों के लिए काफी ट्रोल किया गया जिस पर निया ने ट्रोलर्स को जवाब में कहा – ‘जब लोगों के पास कुछ नहीं होता तो वो मुझे मेरे कपड़ों के लिए ट्रॉल करने आ जाते हैं।

Related posts

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी रात, आज मीटिंग में तय होगी आगे की रणनीति

Hemant Jaiman

सिक्किमः पीएम मोदी ने राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

mahesh yadav

नीट के पेपर में बड़ा बदलाव अगले साल से सभी भाषाओं में होंगे पेपर

Srishti vishwakarma