featured देश

नीट के पेपर में बड़ा बदलाव अगले साल से सभी भाषाओं में होंगे पेपर

yatri 32 नीट के पेपर में बड़ा बदलाव अगले साल से सभी भाषाओं में होंगे पेपर

नई दिल्ली। नीट के पेपर में बड़ा बदलाव किया जा रहा है अगले साल से नीट का पेपर सभी भाषाओं में होगा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा में ये बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल से देश भर में नीट के एक जैसे पेपर होंगे अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नीट के क्वेस्चन सेट अलग अलग नहीं होंगे उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं में नीट के क्वेस्चन पेपर्स सिर्फ इंग्लिश वाले पेपर का अनुवाद होगा।

yatri 32 नीट के पेपर में बड़ा बदलाव अगले साल से सभी भाषाओं में होंगे पेपर
neet

गौरतलब है कि इस साल छात्रों ने शिकायत की थी नीट के क्वेस्चन पेपर्स अलग अलग थे कुछ छात्रों की शिकायत थी कि बंगाली में जो नीट का पेपर था वह इंग्लिश और हिंदी वाले पेपरों के मुकाबले ज्यादा कठिन था।

इस साल अलग-अलग भाषाओं मे क्वेस्चन पेपर में असमानता क्यों थी इसका भी उन्होंने जवाब दिया इस साल बड़ी संख्या में छात्रों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया था क्योकिं अनुवाद में काफी समय लगता और सुरक्षा से संबंधित समस्या भी पैदा हो सकती थी।

 

Related posts

सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज देने वाला निकला रेप का आरोपी, BJP ने लगया आरोप

Rahul

बम फूटा पाकिस्तान में परेशान हैं कांग्रेसी: नरेद्र मोदी

bharatkhabar

दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की होंगी तस्वीरें, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Rahul