featured देश

पीएम मोदी लॉन्च करेंगे ये दो 2 बड़ी योजनाएं, जानें क्या कुछ होगा ख़ास

वाराणसी: गंगा खतरे के निशान के उपर, पीएम मोदी ने फोन पर ली जानकारी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में इन दोनों अभियानों का उद्घाटन करेंगे आज स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प और  शहरी सुधार के लिए अटल मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करने वाले हैं।

कचरा मुक्त’ करने और ‘जल संरक्षण को पूरा करने का मिशन 

ख़बरों के मुताबिक ‘स्वच्छ भारत मिशन ‘और ‘अटल मिशन’ को सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ करने और ‘जल संरक्षण’ के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके इस पर काम किया जायेगा।

आपको बता दें कि इस मौके पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कई राज्यों के केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी शामिल रहने वाले हैं।

‘स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन भारत

वहीं पीएमो ने अपने जारी  बयान में कहा कि  ‘स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन भारत में तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत देने के साथ-साथ विकास लक्ष्य 2030 की सफलता में सहायक  होंगे।

स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और अटल मिशन के अंतर्गत आने वाले शहरों के अलावा और भी  सभी शहरों में धूसर और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने और  सभी शहरी स्थानीय निकायों को शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्‍या वाले को शौच से मुक्त करने की परिकल्पना करता है, जिससे शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके।

इतना ही नहीं  पीएमओ ने आगे कहा कि अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य लगभग 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान करके लगभग 2.68 करोड़ नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का  लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति करना है । बता दें कि पीएमओ के मुताबिक इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा।

Related posts

UP ELECTION 2022: कांग्रेस की तीसरी पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह बीजेपी में शामिल

Saurabh

भूमि पूजन के लिए आज अयोध्या पहुंचेंगे सभी मेहमान, जाने कौन होगा शामिल किस को किया मना

Rani Naqvi

राजधानी दिल्ली-NCR में भारी बारिश, नोएडा-कर्नाटक में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

Rahul