featured यूपी राज्य

भूमि पूजन के लिए आज अयोध्या पहुंचेंगे सभी मेहमान, जाने कौन होगा शामिल किस को किया मना

ayodhiya 2 1 भूमि पूजन के लिए आज अयोध्या पहुंचेंगे सभी मेहमान, जाने कौन होगा शामिल किस को किया मना

राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। अब से 24 घंटे के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे।

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। अब से 24 घंटे के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे। जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण तेजी से शुरू  हो जाएगा। जन्मभूमि पूजन में मेहमानों के स्वागत में राम नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते नियमों के पालन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया था।

बता दें कि कल दोपहर 12 बजे भूमि पूजन होना है। उससे पहले सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर से कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे। हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/section-144-applied-to-j-k-anniversary/

वहीं ट्रस्ट की ओर से सबसे पहला न्यौता इकबाल अंसारी को दिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की ओर से पक्षकार थे। इकबाल अंसारी भूमि पूजन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी करेंगे। इनके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले अशोक सिंघल के परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया है।

कोरोना के चलते दिग्गज नहीं आएंगे

कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है। इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है, ऐसे में भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, सुप्रीम कोर्ट में रामलला का केस लड़ने वाले के. परासरण जैसे बड़े लोग नहीं आ पाएंगे। हालांकि, इनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है। इनके अलावा कल्याण सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी कोरोना संकट के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे।

Related posts

बिहार में फर्जी डिग्री घोटाले का खुलासा, विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल

Vijay Shrer

पहलगाम में भारतीय सेना ने किया एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर

kumari ashu

पार्षद पर जानलेवा हमले के मामले में भाजपा व व्यापार संघ में आक्रोश

piyush shukla