featured उत्तराखंड

यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में शुरू किया, बेरोजगार युवाओं का ‘हस्ताक्षर अभियान ‘

IMG 20210929 183846 यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में शुरू किया, बेरोजगार युवाओं का 'हस्ताक्षर अभियान '

Nirmal यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में शुरू किया, बेरोजगार युवाओं का 'हस्ताक्षर अभियान '

निर्मल उप्रेती( अल्मोड़ा)

आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुटे हुए  हैं।  इसी के साथ ही यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में  बेरोजगार युवाओं का हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी सरकार ने साढ़े 4 सालों तक नहीं दिया युवाओं को रोजगार

अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि  बीजेपी सरकार ने साढ़े 4 सालों तक  युवाओं के रोजगार के लिए कोई भी काम नहीं किया।

सरकार का 22 हजार सरकारी नौकरी देने का ढोंग 

जब भी चुनाव  पास आते हैं  सरकार 22 हजार सरकारी नौकरी देने का ढोंग करने लगती है।  इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने आगे कहा कि सरकारी पदों पर विज्ञप्ति निकालने, साक्षात्कार करने से पहले ही आचार संहिता लग जाएगी।

2022 में बेरोजगार युवा बीजेपी की सरकार को सबक सिखाएंगे

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि 2022 में बेरोजगार युवा बीजेपी की सरकार को सबक सिखाएंगे।  2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी खाली पदों  पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Related posts

एक-दूसरे में अपनी छवि देखते हैं नेतन्याहू और मोदी: मणिशंकर अय्यर

Rani Naqvi

बेबी पाउडर से महिला को कैंसर, कोर्ट ने ठोका 468 करोड़ का जुर्माना

bharatkhabar

CM Yogi विधान परिषद में सम्बोधन, फिर विपक्ष को दी नसीहत

Aditya Mishra