Breaking News देश

बड़ी ख़बर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

amrinder singh बड़ी ख़बर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज सबको हैरान कर दिया , जब वो आज बुधवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिये उनके आवास पहुंचे

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थी। हां लेकिन  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विकल्प तलाशने की बात जरूर कही थी।

आपको बता दें कि अमित शाह के आवास पर बैठक तकरीबन 45 मिनट चली। इस बैठक में जेपी नड्‌डा के भी मौजूद होने की खबर है। हांलाकि बैठक में क्या हुआ क्या बातचीत हुई इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन हां भाजपा में शामिल होने की ओर पर सबका इशारा जा रहा है।

कैप्टन अमरिंदर सिह को बनाया जा सकता है कृषि मंत्री  

बता दें कि कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, और  इसके बाद उन्होंने किसी भी  राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इंनकार किया था। लेकिन इसके बाबजूद वो अमित शाह से मिलने गए हैं। बता दें कि इस खबर के बाद से अमरिंदर सिह के भाजपा राज्यसभा के रास्ते से सरकार में भी ला सकती है। साथ ही उन्हें कृषि मंत्री भी बनाया जा सकता है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासत को और गर्मा दिया

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की परेशानी बढ़ती नजर आ रही हैं। नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई नजर आ रही है कांग्रेस।  ऐसे में कैप्टन  अमरिंदर सिह की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासत को और गर्मा दिया है।

कैप्टनअमरिंदर सिंह ने अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़ी

ख़बरो की मानें तो कैप्टनअमरिंदर सिंह ने अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़ी,  मुख्यमंत्री रहते वह अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं। हालांकि, अब यह मुलाकात हो रही है तो इसके सीधे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू को कहा  एंटी नेशनल

बता दें कि  सिद्धू को एंटी नेशनल बताते हुए उन्हें पंजाब का सीएम नहीं बनने देने की बात कही,  वहीं दूसरी ओर सिद्धू को जीतने से रोकने के लिए मजबूत कैंडिडेट उतारेंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन तक कह दिया था।

अब देखना ये होगा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात क्या रंग लाती है। और क्या थाम सकते हैं, कैप्टनअमरिंदर सिंह भाजपा का हाथ । 

 

Related posts

राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो का औपचारिक स्वागत, पीएम से की मुलाकात

Vijay Shrer

अमित शाह को आतंकियों की सलामी: कुलगाम में विस्फोट एक की मौत, दर्जनों घायल

bharatkhabar

पॉक्सो एक्ट पर बोले प्रधानमंत्री- ‘जा राक्षसी काम करेगा, उसे फांसी पर लटकाया जाएगा’

rituraj