featured दुनिया

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.2 करोड़

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.2 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47.5 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.12 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 28 सितंबर 2021को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 43,116,407 कोरोना संक्रमित के केस सामने आ चुके हैं वही 690,426  लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,678,786 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 594,653, भारत में 447,194, मैक्सिको में 275,450, पेरू में 199,314, रूस में 201,015, इंडोनेशिया में 141,585, यूके में 136,569, इटली में 130,742, कोलंबिया में 126,178, ईरान में 119,649, फ्रांस में 117,581और अर्जेंटीना में 114,954 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 67 हजार नए मामले, 2330 की मौत

Rahul

नरसिंह का ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, लगा 4 साल का प्रतिबंध

bharatkhabar

पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई

Rani Naqvi