यूपी

ताज नगरी में आज होगा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज़

hot air balloon festival ताज नगरी में आज होगा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज़

आगरा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 25 से 30 नवंबर तक आगरा में छह दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का विशेष आकर्षण अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, तुर्की, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड से आए 15 बैलून है।

hot-air-balloon-festival

इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आगरा के भ्रमण हेतु उत्साहित करना है। रात में विभिन्न बैलून के संग्रह का रंगीन नजारा जनसाधारण के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा।इस वर्ष पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए पांच सीटे विदेशी पर्यटकों तथा पांच सीटे अन्य राज्यों से आए हुए पर्यटकों के लिए आरक्षित की गई हैं। पर्यटन विभाग द्वारा लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सौभाग्यशाली विजेताओं को बैलून की राइड उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके कूपन क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, आगरा में जमा किए जा सकेंगे। बैलून की राइड प्रत्येक दिन सूर्योदय के समय उपलब्ध होगी। प्रतिदिन सांयकाल लोगों को हाट एअर बैलून में ऊपर ले जाया जाएगा। पर्यटन विभाग यह आयोजन ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्रा.लि. के साथ संयुक्त रूप से कर रहा है।

Related posts

खत्म हो गया तीसरे चरण के प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को वोटिंग

Aditya Mishra

प्रदेश के 75 जनपदों में 83 कोविड चिकित्सालय हुए संचालित 

sushil kumar

सिगरेट कारोबारी का दिनदहाड़े हुआ अपहरण

Pradeep sharma