Breaking News यूपी

खत्म हो गया तीसरे चरण के प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को वोटिंग

खत्म हो गया तीसरे चरण के प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को वोटिंग

लखनऊ: दो चरणों के पंचायत चुनाव 15 अप्रैल और 19 अप्रैल को संपन्न करवाए गए। इसके बाद अब शेष बचे दो चरणों का चुनाव आने वाले दिनों में होने वाला है। तीसरे चरण की तैयारियां तेजी से पूरी कर ली गई हैं, जिसकी वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।

इन 20 जिलों में डाले जाएंगे वोट

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव 26 अप्रैल को संपन्न करवाया जाएगा। इस दौरान कुल 20 जिलों में वोटिंग होगी। जिनमें अमेठी, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, चंदौली, कासगंज, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बलरामपुर, बलिया, मेरठ, बाराबंकी, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर शामिल हैं।

खत्म हो गया प्रचार

चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए तीसरे चरण का प्रचार खत्म हो गया है। अलग-अलग 20 जिलों के 3,05,71,613 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। तीसरे चरण में 746 जिला पंचायत वार्ड, 180473 ग्राम पंचायत वार्ड, 18530 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 14379 ग्राम प्रधान पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।

वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। इस दौरान सभी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। मास्क लगाकर और उचित दूरी पर खड़े होकर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

शामली जिले में भी पंचायत चुनाव का प्रचार खत्म हो गया. मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। अगले 48 घंटे सभी शराब की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Related posts

कर्नाटक चुनाव मामला: कांग्रेस का बड़ा बयान, येदियुरप्पा के बेटे पर अपने दो विधायकों को बंधक बनाने लगाया आरोप

rituraj

पंजाब: पाक गए भारतीयों का दुख, बेटी कुंवारी रह जाए, लेकिन पाक में नहीं करेंगे निकाह

Breaking News

विज्ञान भवन में वार्ता शुरु: अपनी मांगों पर अड़े किसान, कृषि मंत्री बोले, “सरकार ने मानी हैं अधिकतर मांगे”

Aman Sharma