featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, दिसंबर से शुरू होगा 51 हजार शिक्षकों की भर्ती

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, दिसंबर से शुरू होगा 51 हजार शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आई है। इस बार शिक्षकों के लिए बड़ी भर्ती निकलने वाली है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार दिसम्बर महीने में शुरू कर सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 51 हजार रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। जबकि शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के मुताबिक 73 हजार खाली पद हैं। राजस्व परिषद चेयरमैन की कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।इसके आने के बाद ही खाली पदों की अंतिम संख्या तय हो पाएगी। जबकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 नवम्बर को टीईटी का प्रस्ताव भेजा था।

इस मामले में राजस्व परिषद के चेयरमैन की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही खाली पदों की अंतिम संख्या तय हो पाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया है। फिर इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया है। जबकि इस साल जून में हुई पीएबी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73711 पद खाली होने की जानकारी केन्द्र सरकार को दे दी गई थी।

कमेटी अगले हफ्ते रिपोर्ट भेज सकती है। फिर इसके बाद ही खाली पदों की संख्या तय होगी। इसी आधार पर नई शिक्षक भर्ती प्रकिया का ऐलान होगा। यह प्रक्रिया सरकार दिसम्बर महीने में शुरू कर सकती है। जबकि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। फिर इसका रिजल्ट नई सरकार आने के बाद घोषित हो सकता है। क्योंकि इसी दौरान चुनावी अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

Related posts

भारी बारिश के चलते गाजियाबाद-मोहननगर फ्लाईओवर धंसा

bharatkhabar

वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा गाजियाबाद से गिरफ्तार, वसूली और धमकी का आरोप

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: पुल से कार गिरने से BJP विधायक के बेटा सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत

Rahul