featured Breaking News देश

सरकार ने दी राहतः 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट

Note सरकार ने दी राहतः 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली। सरकार ने देश की जनता को राहत देते हुए फैसला किया है कि अब पुराने नोटों का इस्तेमाल 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा, पुराने नोटों का इस्तेमाल सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंपों, मैट्रो स्टेशनों पर किया जा सकेगा। इसके साथ ही शुक्रवार से पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे।

note

आपको बता दें कि अब 1000 के नोटों का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, इसे सिर्फ आप बैंक के खाते में ही जमा करा सकेंगे। वहीं 500 के नोटों से प्रीपेड मोबाईल का रिचार्ज कराया जा सकेगा। सरकारी और केंद्रीय स्कूलों की फीस जोकि 2000 से अधिक हो उसमें भी 500 के नोट मान्य होंगे। आपकों बता दें कि इसके साथ ही सरकार ने पहले ही टोल को 2 दिसंबर तक के लिए फ्री कर दिया गया था।

गौरतलब है कि आज रात से पुराने 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की मियाद खत्म हो रही थी, जिससे सरकार के द्वारा सशर्त बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही विदेशी नागरिक हर सप्ताह पाँच हजार तक के पुराने नोट बदल सकेंगे और इसकी एंट्री उनके पासपोर्ट में की जाएगी।

इस फैसले के बाद से क्या क्या रहेगा पूर्ववत-

  • हाल ही में किसानों को राहत देते हुए सरकार ने बीज की खरीददारी के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी, किसान 500 के नोट का इस्तेमाल कर बीज खरीद सकेंगे।
  • पेट्रोल पंपों पर लगे पीओएस मशीनों से अब भी पैसे निकाले जा सकेंगे।
  • आज से ही शुरु हुए बिग बजार में डेबिट कार्ड से 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे
  • शादी के लिए सशर्त ढाई लाख की निकास राशि पूर्ववत जारी रहेगी

 

Related posts

NH-74 का निरीक्षण करने निकले धीरेन्द्र पंवार, बोले सुचारू चलना चाहिए कार्य

Trinath Mishra

29 अगस्त को पीएम करेंगे मसूरी दौरा, प्रशासन तैयारी में जुटा

Pradeep sharma

जाने देश के किन-किन राज्यों में देखने को मिला किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर

Rani Naqvi