featured उत्तराखंड राज्य

हल्द्वानी : विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा-महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाएगी ‘गौरा’

WhatsApp Image 2021 09 17 at 18.40.30 1 हल्द्वानी : विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा-महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाएगी ‘गौरा’

ankit haldwani हल्द्वानी : विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा-महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाएगी ‘गौरा’रिपोर्टर : अंकित शाह (हल्द्वानी)

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस समिति सदस्य एवं पूर्व राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने दमुवाढूंगा इलाके की निर्बल महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। 

WhatsApp Image 2021 09 17 at 18.40.30 1 हल्द्वानी : विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा-महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाएगी ‘गौरा’

जोशी ने गौर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दौर में कमजोर तबका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा मध्यम व निचले तबके की आय प्रभावित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार के रोजगार देने के दावे हवाई साबित हुए हैं। उद्योग, सिडकुल के दफ्तर खुले हुए हैं लेकिन सिर्फ कागजी रोजगार ही मिल रहा है। इसलिए हमने गौरा की मदद से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का फैसला किया है। श्री जोशी ने कहा कि महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित की गई हैं। इन मसालों की पैकेजिंग और मार्केटिंग भी ये महिलाएं करेंगी इससे महिलाओं की न्यूनतम छह-सात हजार रुपए की आय होगी और वे आर्थिक सशक्त होंगी। भविष्य में इस तरह की मुहिम चलाकर युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ेंगे। 

 

Related posts

बुंदेलखंडः महिलाओं के दंगल में पुरुषों की नो एंट्री, अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ये परंपरा

Shailendra Singh

माणिक साहा ने दूसरी बार ली त्रिपुरा CM पद की शपथ, समारोह में PM मोदी और गृहमंत्री रहे मौजूद

Rahul

राहुल गांधी: गुजरात सरकार का रिमोट कंट्रोल केंद्र के हाथों में है, विकास को क्या हुआ ?

Pradeep sharma