featured यूपी राज्य

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम की तारीख हुई तय, जानिए कब और कैसे होंगे एग्जाम

up board यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम की तारीख हुई तय, जानिए कब और कैसे होंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड 2021 के परिणाम आने के बाद बोर्ड ने इंप्रूवमेंट एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसके के तहत 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच में हाईस्कूल व इंटर में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों के अंकों में सुधार के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

परीक्षाओं के केंद्र के रूप में लखनऊ में 9 केंद्रों का चुनाव किया गया है। जिसमें हाई व इंटर स्कूल के 2800 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए बताया कि राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्रों के रूप में चुना गया है।

दरअसल इस साल कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इसलिए बोर्ड ने मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए थे। साथ ही यह भी कहा गया था कि जो छात्र इन अंको से संतुष्ट नहीं होंगे वह अंक सुधार के लिए परीक्षाएं दे सकते हैं।

 9 परीक्षा केंद्र

  • बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 265 और इंटरमीडिएट के 68 परीक्षार्थी
  • एलआर एसएस इंटर कॉलेज बंथरा में हाईस्कूल के 27 और इंटरमीडिएट के 131 परीक्षार्थी
  • नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज में हाईस्कूल के 40 और इंटरमीडिएट के 61 परीक्षार्थी
  • आरपीटी इंटर कॉलेज गोसाईंगंज में हाईस्कूल के 77 और इंटरमीडिएट के 24 परीक्षार्थी
  • राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 389 और इंटरमीडिएट के 451 परीक्षार्थी
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रृंगारनगर में हाईस्कूल के 145 और इंटरमीडिएट के 182 परीक्षार्थी
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर में हाईस्कूल 368 और इंटरमीडिएट के 126 परीक्षार्थी
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर में हाईस्कूल के 323 और इंटरमीडिएट के 98 परीक्षार्थी
  • वीरांगना ऊदा देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 85 और इंटरमीडिएट के 35 परीक्षार्थी

Related posts

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

rituraj

Martyrs Day 2022: फांसी से पहले भगत सिंह ने जाहिर की थी ये अंतिम इच्छा, जो नहीं हुई पूरी

Rahul

एनआरसी मुद्दे पर बोले रामदेव,कहा-अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा

rituraj