Breaking News यूपी

शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी गोंडा, बहराइच, बलरामपुर जिले में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

सीएम योगी का कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित बलरामपुर, बहराइच और गोंडा जिला के क्षेत्रों में पीड़ित लोगों से मिलकर सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उनका हाल जानेंगे। इसके साथ ही उन सभी लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की जाएगी। इसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक होगी और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

सीएम के विस्तृत कार्यक्रम पर नजर डालें तो शुक्रवार को शाम 5:00 बजे के करीब पालापुर उतरौला पहुंचेंगे। यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। लोगों को राहत सामग्री बांटने के बाद रात्रि विश्राम देवीपाटन मंदिर में होगा। इसके पहले अधिकारियों के साथ बलरामपुर जिले में बैठक भी होनी है।

Related posts

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती

bharatkhabar

 नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए, लालू के आरोपों का दिया जवाब

Rani Naqvi

भारत इनोवेशन इंडेक्स में उत्तराखंड सबसे ऊपर, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त की खुशी

Trinath Mishra