featured यूपी

यूपी के 17 जिलों में होगा रामायण कान्क्लेव का आयोजन, 2500 कलाकार देंगे प्रस्तुति

रामायण कान्क्लेव का भव्य आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में पर्यटन विभाग की ओर से रामायण कान्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। रामायण कान्क्लेव का शुभारम्भ 29 अगस्त को अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद करेंगे। रामायण कान्क्लेव का आयोजन प्रदेश में 29 से लेकर 01 तक होगा। रामायण कान्क्लेव में सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले रामायण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा समरसता पर विद्वान वक्ताओं के व्याख्यान और लोक संगीत की प्रस्तुति होगी। इस पूरे आयोजन में 2500 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें अधिकांश कलाकार उत्तर प्रदेश के ही हैं और संस्कार भारती से जुड़े हुए हैं।
रामायण कान्क्लेव का समापन अयोध्या में दीपोत्सव के साथ होगा। इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में रामायण की कथाओं पर गोष्ठियां, नाट्य प्रस्तुति, रामलीला, भजन और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। यूपी के जिन-जिन जिलों में रामायण कान्क्लेव का आयोजन होना है वहां पर इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है।

Related posts

पाकिस्तान में एक और हिंदू लड़की हुई अगवा, इमरान खान की पार्टी पर आरोप

Rani Naqvi

पीएम मोदी का बयान कहा 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर

mahesh yadav

पानीपत: चौथी कक्षा की छात्रा पर शौचालय में हमला, अभिभावकों का प्रदर्शन

Pradeep sharma