featured यूपी

यूपी: पटना RPF की अवैध टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई, एक दलाल को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2021 08 26 at 5.12.40 PM यूपी: पटना RPF की अवैध टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई, एक दलाल को किया गिरफ्तार

पटना रेलवे पुलिस बल अवैध रूप से टिकटों की खरीद और बिक्री करने वाले दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध टिकटों की खरीद-बिक्री करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है। वर्तमान प्रभारी निरीक्षक पटना राजेंद्र नगर ऋतुराज कश्यप के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी दल में पूजा रानी कैथवास, चिंताहरण पाण्डेय और सीआईबी दानापुर टीम थीं। टीम ने पटना के महेंद्रु स्थित अमन कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में छापेमारी की। इस दौरान दुकान के संचालक को बड़ी मात्रा में रेलवे ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

1300 रुपये नकदी और ई-टिकट बरामद

जब्त किए गए सामान में फ्यूचर ई-टिकट-03 नंबर शामिल थी। जिसकी कीमत 7160 रुपये थी। पिछला ई-टिकट-73 नंबर का जिसकी कीमत 115250 रुपये थी। वहीं 1 मोबाइल फोन, एक मॉनिटर, 1 सीपीयू, 1 माउस और 1300 रुपये नकदी बरामद की गई।

 

Related posts

चारा घोटालाः फैसला सुनते ही सकते में आए लालू, कहा- ये क्या हुआ?

Vijay Shrer

पंजाब में मैं नही हूं सीएम पद का उम्मीदवारः अरविंद केजरीवाल

Rahul srivastava

चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

kumari ashu