Breaking News यूपी

UPSSSC PET: आज 2000 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

UPSSSC PET: आज 2000 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ: UPSSSC PET की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रदेश में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 2254 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समूह ग के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होनी है, जिसमें 20 लाख से अधिक आवेदक हिस्सा लेंगे।

पीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस दौरान सभी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। प्रयागराज की बात करें तो जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 74 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। वहीं राजधानी लखनऊ में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में कक्षा के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए, नजदीकी थाने की पुलिस भी मौके पर तैनात रहेगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

Related posts

यूपी में लुप्त हो रही विधाओं के लिए योगी सरकार करेगी यह बड़े काम

Shailendra Singh

अब GST में वसूली गई रकम में सरकार को लगा बड़ा चूना, जानें कितने रूपयों का लगा फटका

Trinath Mishra

हरदोई पुलिस की दबंगाई, फल-सब्जी विक्रेताओं के पलट ठेले

Breaking News