Breaking News featured देश

आरएसएस की इफ्तार पार्टी में पाक उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं

Abdul Basit आरएसएस की इफ्तार पार्टी में पाक उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 2 जुलाई को दी जाने वाली इफ्तार दावत के लिए पाकिस्तान के उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया है। मंच की मानें तो वे पंपोर हमले को लेकर उच्चायुक्त के रवैये से नाराज हैं। मालूम हो कि अब्दुल बासित ने पंपोर हमले संबंधी मीडिया के सवाल पर कहा था कि यह रमजान का महीना है, अभी इफ्तार की पार्टी है, उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए।

Abdul Basit

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस इफ्तार दावत को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला था। सोमवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सवाल किया था कि आरएसएस पंपोर हमले के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त को क्यों आमंत्रित कर रही है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख संरक्षक इंद्रेश कुमार हैं, जो आरएसएस के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरएसएस का कहना है कि उसका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।

Related posts

वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, मुख्य सचिव ने की विभागियों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

lucknow bureua

हनीप्रीत की हो सकती है हत्या- IB

Pradeep sharma

जानिए 14 जून को कोरोना के खत्म खत्म होने के क्यों किए जा रहे दावे?

Mamta Gautam