Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, मुख्य सचिव ने की विभागियों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

CS Photo 01 dt.05 April 2018 वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, मुख्य सचिव ने की विभागियों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम-2017 को प्रभारी ढंग से लागू करने के लिए विभागीय सचिवों के साथ समीक्ष बैठक की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अप्रैल, 2018 तक हर हाल में प्रत्येक संवर्ग के लिए सुगम व दुर्गम स्थल क्षेत्र के कार्यस्थल, स्थानांतरण हेतु पात्र कार्मिकों और उपलब्ध, संभावित रिक्तियों की सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दें।CS Photo 01 dt.05 April 2018 वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, मुख्य सचिव ने की विभागियों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

बता दें कि समय सीमा के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा 31 मार्च तक कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष द्वारा मानक के अनुसार कार्यस्थल का चिन्हीकरण कर लिया गया है। 01 अप्रैल तक शासन, विभागाध्यक्ष, मण्डल और जनपद स्तर पर स्थानांतरण समितियों का गठन कर लिया गया है। स्थानांतरण अधिनियम-2017 के अनुसार कार्मिकों के पदस्थापना के लिए 31 मार्च तक वर्गीकरण करना था। स्थानांतरण समितियों का गठन और समिति का दायित्व 01 अप्रैल तक तय करना था। अधिनियम के प्राविधान के अनुसार सुगम और दुर्गम स्थल का चिन्ह्ांकन और प्रकटीकरण 15 अप्रैल तक करना है।

सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण के लिए पात्र कार्मिकों की सूची तैयार करना और विकल्प मांगा जाना है। दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण के लिए पात्र कार्मिकों की सूची तैयार करना है और विकल्प मांगा जाना है।बैठक में अपर मुख्य सचिव  रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी,  आनंद बर्द्धन, मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी,  भूपिंदर कौर औलख, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, आर.मीनाक्षी सुंदरम,  हरबंश सिंह चुघ,  अरविंद सिंह ह्यांकी, डाॅ.पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ओवैसी का केंद्र सरकार पर तंज- म्यांमार में फंसे हिंदुओं को निकाल लाओ

Pradeep sharma

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा वो शादी करेंगी लेकिन….

mohini kushwaha

ख़ुदकुशी करने 6 मंजिला इमारत पर चढ़ी लड़की, मुंबई पुलिस ने कैसे बचाया देखे…

Samar Khan