Breaking News यूपी

एक बार फिर सवालों में आया मुनव्वर राणा का बयान, दर्ज हुआ केस

शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान को कहा अफगानी, बोले- यूपी में भी कई...   

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ अब विवादित टिप्पणी करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

दरअसल तालिबान की तुलना मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि से की थी। इसके बाद यह मामला गर्म हो गया और अलग-अलग संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई। इस बयान पर अंबेडकर महासभा की तरफ से आपत्ति जताई गई। हजरतगंज कोतवाली में एक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, यह मुकदमा सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती द्वारा दर्ज करवाया गया।

इस मामले में पी एल भारती का कहना है कि मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि की इस तरह से तुलना करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान किया है। यह दलितों का भी अपमान है। महर्षि बाल्मीकि जैसे बड़े ज्ञानी को तालिबानी से तुलना करना बहुत गलत है, इसीलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके पहले भी उनके बयान काफी चर्चा में रहे, जिसमें तालिबान की हरकतों का समर्थन भी किया गया। लगातार इस तरह की आवाज का सोशल मीडिया पर भी विरोध हो रहा है। साहित्य और कविता के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी आपत्ति जताई थी।

Related posts

बिहार में हुआ एक और घोटाला, शौचालय निर्माण के पैसों का किया गया गबन

Breaking News

और कितनी मौतों के जिम्मेदार होंगे मोदी बाबू : ममता बैनर्जी

shipra saxena

फतेहपुर: मौहारी गांव में घुसा यमुना का पानी, ड्रोन से हुई निगरानी

Shailendra Singh