featured यूपी

लखनऊ पहुंचे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कल सीएम योगी करेंगे सम्‍मानित 

लखनऊ पहुंचे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कल सीएम योगी करेंगे सम्‍मानित 

लखनऊ: टोक्‍यो ओलंपिक में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा बुधवार रात राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन भी लखनऊ पहुंची हैं।

अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे नीरज चोपड़ा और लवलीना बोरगोहेन के स्‍वागत में भीड़ उमड़ पड़ी। खेल विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बता दें कि गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

इकाना में होगा खिलाड़ियों का सम्‍मान

यूपी सरकार की ओर से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई कि, टोक्‍यो ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। 19 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान होगा।

खिलाड़ियों में मिलेगी इतनी सम्‍मान राशि

यूपी सरकार के ट्वीट के अनुसार, टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए, सिल्‍वर मेडल जीतने वाले को डेढ़ करोड़ रुपए, ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले को एक करोड़ रुपए और चौथे स्‍थान पर रहे खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए की सम्‍मान राशि दी जाएगी।

 

 

Related posts

यूपी: हैंडपम्प से निकल रहा मिट्टी का तेल, विशेषज्ञ भी हैरत में पड़े

Shailendra Singh

हर हाल में जीतेंगे 2022 में यूपी का रण: बीएल संतोष

sushil kumar

अब यूपी में होगी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाए शिक्षकों की छूट्टी

Rani Naqvi