featured यूपी

मुख्‍यमंत्री के गढ़ से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अमिताभ ठाकुर, इस दिन जाएंगे गोरखपुर  

मिशन 2022: मुख्‍यमंत्री योगी के गढ़ से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अमिताभ ठाकुर  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद जबरन रिटायर्ड पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर उन्‍हीं के गढ़ से चुनाव प्रसार की शुरुआत करेंगे।

21 अगस्‍त को गोरखपुर जाएंगे अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के क्रम में 21 अगस्त (शनिवार) को गोरखपुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि, गोरखपुर की इस यात्रा के साथ वे अपने चुनाव प्रचार का कार्य प्रारंभ करेंगे।

 

सियासी पार्टियों ने किया समर्थन

गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि, अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में योगी आदित्‍यनाथ ने तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी काम किए हैं, जिनके विरोध में वे चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अमिताभ ठाकुर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और पीस पार्टी की ओर से समर्थन भी मिला है।

Related posts

सीएजी ने किया दावा भारतीय सेना के पास 10 दिन लड़ाई के लायक भी नहीं है गोला बारुद

Srishti vishwakarma

प्रधानमंत्री के कैबिनेट में यागी के इलाके में आने वाले शिव प्रताप शुक्ल को मिली जगह

Rani Naqvi

धारा 35ए के साथ छेड़खानी का मतलब जन आंदोलन- फारुक अब्दुल्ला

Pradeep sharma