Breaking News यूपी

होम व कार लोन में एसबीआई ने दी बड़ी राहत

WhatsApp Image 2021 08 18 at 4.27.04 PM होम व कार लोन में एसबीआई ने दी बड़ी राहत

गोरखपुर। भारतीय स्‍टेट बैंक लखनऊ के मुख्‍य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्‍ना गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भारतीय स्‍टेट बैंक की  रेलवे कालोनी शाखा के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्‍त नवीन शाखा का परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम शाखा सौंदर्यीकरण, शिकायत निवारण सेवा सम्पन्नता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ताकि ग्राहकों को खुशनुमा माहौल में बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। उसके बाद उन्होंने बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में शाखा प्रबंधकों एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अंचल कार्यनिष्‍पादन बैठक की।

प्लैटिनम जमा योजना की शुरूआत

इस अवसर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्‍होंने बताया कि एसबीआई आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्‍सव हो और अधिक स्‍मरणीय बनाने के लिए एसबीआई ने ‘प्‍लैटिनम जमा योजना’ नामक एक नई जमा योजना शुरू की है। 15 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर 2021 तक चलनेवाली योजना के अन्‍तर्गत ग्राहकों को विशेष उपहार के तौर पर 0.15% तक अधिक ब्‍याज दिया जाएगा। इस योजना के तहत 75 दिनों वाली प्‍लैटिनम योजना में तहत 3.90 के स्‍थान पर 3.95,525 दिनों वाली योजना में 5 प्रतिशत के स्‍थान पर 5.10 प्रतिशत और 2250 दिनों वाली योजना में 5.40 प्रतिशत की जगह 5.55 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा। इन योजनाओं पर वरिष्‍ठ नागरिकों को पहले की तरह 0.50 प्रतिशत अधिक ब्‍याज दिया जाएगा।

813399 sbi होम व कार लोन में एसबीआई ने दी बड़ी राहत

होम व कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ, कोरोना योद्धाओं को भी राहत

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं होम लोन पर वर्तमान में मात्र 6.70% ब्‍याज दर से शुरू होती है और 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग शुल्‍क भी पूरा माफ कर दिया गया है। इसके अलावा गोल्‍ड लोन और कार ऋण सिर्फ 6.70% ब्‍याज दर पर उपलब्‍ध है। इसके अलावा कार लोन पर भी 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्‍क माफ कर दी गई है। इसके अलावा कार लोन पर 90 प्रतिशत तक ऋण दिया जाएगा और 31 मार्च तक कोविड योद्धाओं को ब्‍याज दर में 0.50 प्रतिशत तक का रियायत भी दी जाएगी। बैंक त्‍यौहारों को और अधिक आानंददायक बनाने के लिए व्‍यक्तिगत लोन और पेंशन लोन पर 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्‍क माफ कर दिया गया है।

योनो से ले सकते हैं आठ लाख के पर्सनल लोन

उन्होने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग पर फोकस करने की अपील करते हुए कहा कि बैंक एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग पर न सिर्फ सभी प्रकार की बैंकिंग बेहद आसान और सुविधाजनक है बल्कि यह पूर्णतः सुरक्षित भी है। एसबीआई एप्प योनो की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि बैंक का फोकस अब डिजिटल बैंकिंग पर है तथा योनो को लोकप्रिय बनाने के लिए बैंक योनो एप्प पर किसी भी ऋण आवेदन करने पर विशेष छुट भी दे रहा है। अब योनो पर शाखा में गए बिना ही 8 लाख तक के पर्सनल लोन सिर्फ तीन क्लिक में अपने खाते में अंतरित हो जाएगा।

26 07 2018 sbi 18243540 होम व कार लोन में एसबीआई ने दी बड़ी राहत

एसएमई शाखाओं का विस्तार

उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि वो स्टेट बैंक के उत्पादों का उपयोग करते हुए बैंक को अपनी हर खुशहाली का साझेदार बनाएं। बैंक द्वारा सिर्फ एक वर्ष में विशेषीकृत एसएमई शाखाओं की संख्‍या 15 से बढ़ाकर 51 कर दिया गया है और ऋण प्रोसेसिंग प्रक्रिया को त्‍वरित बनाने के लिए 60 नए केन्‍द्र भी खोले गए हैं। उन्‍होंने कहा कि आमतौर पर मृतकों के रिश्‍तेदारों को दावा राशि प्राप्‍त करने में परेशानी से राहत दिलाने के लिए लखनऊ में एक प्रशिक्षित अधिकारी नियुक्‍त किया गया है ताकि शाखा उससे संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र मृतक दावा निस्‍तारित कर सकें।

गोरखपुर में 18 सितंबर से लोन मेला होगा आयोजित

गोरखपुर परिक्षेत्र विशेष के लिए किए जाने वाले विशेष प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उद्योग कम है इसलिए ऋण-जमा अनुपात यानी सीडी रेसियो कम है और हम इस क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्योगपतियों को ऋण देने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे कि इस क्षेत्र का उत्‍तरोत्‍तर विकास सुनिश्चित किया जा सके। इसी उद्देश्‍य से हम 18 सितम्‍बर को गोरखपुर में एक वृहत लोन मेला आयोजित करने जा रहे है जिसका उद्देश्‍य है लोगों में ऋण के प्रति जागरूकता लाना ताकि प्रदेश के अंतिम व्‍यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इस कार्यक्रम में बैंक के स्‍थानीय प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक आलोक कुमार सिन्‍हा, डीजीएम एसएमई अनिल शर्मा के अलावा प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर से उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष मठपाल, संदीप पंवार, प्रसून कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार पाण्‍डेय, मनीष उप्‍पल, संजय कालरा, वाई के शर्मा, विशाल सिद्धार्थ  व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

मुंबई हादसे के बाद अस्पताल की शर्मनाक हरकत, मृतकों के माथे पर लगाए नंबर

Pradeep sharma

पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

piyush shukla

लखनऊ: सीएम योगी बोले, हमारा बुलडोजर माफियाओं की छाती पर चल रहा है

Shailendra Singh