featured राजस्थान

राजस्थान: 9 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जारी हुई अधिसूचना

RLA Photo राजस्थान: 9 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जारी हुई अधिसूचना

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर विधानसभा ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

9 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

9 सितंबर से राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोकसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के बाद विधानसभा के मानसून सत्र के भी हंगामेदार ही रहने की संभावना बन रही है।

छठा मानसून सत्र ही कहलाएगा

हालांकी यह मानसून सत्र छठा सत्र ही कहलाएगा। 19 मार्च को छठा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन सत्रावसान नहीं हुआ था। इस सत्र में सरकार 11—12 बिल ला सकती है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सत्र में विपक्ष और सत्त पक्ष पेगासस जासूसी मामले और किसानों आंदोलन को लेकर आमने-सामने हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सत्र से पहले आएंगे पंचायत राज चुनाव के नतीजे

राजस्थान में हाल ही में हुए पंचायत राज चुनावों के नतीजे भी जल्द ही आने वाले हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही छह जिलों के पंचायत राज चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे। ऐसे में इन नतीजों का असर भी विधानसभा सत्र में देखने को मिल सकता है। वहीं विपक्ष की ओर से पेट्रोल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी। इसको देखते हुए विपक्ष ने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है।

Related posts

International Women’s Day 2022: जानें महिला दिवस का इतिहास, ये है इस साल की थीम

Rahul

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहिल शरीफ ने एलओसी का किया दौरा

shipra saxena

हार्दिक पटेल को जमानत मिली, रिहाई तय

bharatkhabar