featured यूपी

कानपुरः रिक्शा चालक की पिटाई पर सोशल मीडिया पर वायरल, ट्विटर पर छिड़ी जंग

कानपुरः रिक्शा चालक की पिटाई पर सोशल मीडिया पर वायरल, ट्विटर पर छिड़ी जंग

कानपुरः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देश की कई नामचीन हस्तियां एंव पत्रकार इस वीडियो को शेयर कर कानपुर पुलिस और यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आरोप है कि कुछ हिंदू संगठनों ने एक मुस्लिम रिक्शा चालक की खुलेआम पिटाई की और जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाया।

दरअसल, कानपुर जिले में जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने और एक मुस्लिम रिक्शा चालक की कुछ लोगों द्वारा कथित पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है।

क्या है वीडियो में?

दरअसल, वीडियो में देखने पर बेहद दयनीय लगती है। एक रिक्शा चालक की बच्ची हमलावरों के आगे अपने पिता को छोड़ने की मिन्नतें करती नजर आ रही है। उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी उस रिक्शा चालक को अपनी जीप में बैठाते हुए नजर आते हैं। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में हमलावर रिक्शा चालक को पीट रहे हैं।

पुलिस ने नहीं लिया किसी संगठन का नाम

कानपुर पुलिस उपाधीक्षक रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना बुधवार की है। कानपुर के बर्रा इलाके में रामगोपाल क्रॉसिंग के पास कच्ची बस्ती इलाके में घटित हुई इस घटना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल किसी भी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं लिया है।

पीड़ित रिक्शा चालक ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए उसे पीटने लगे और परिवार को जान से मारने की धमकी की। पुलिस ने उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़ित रिक्शा चालक के एक रिश्तेदार का उसके बहुसंख्यक पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है और पिछली जुलाई महीन में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Related posts

राम मंदिर इच्छा नहीं संकल्प है, जिसे पूरा करेंगे: मोहन भागवत

Rani Naqvi

नोरा फतेही का हॉट अंदाज, ग्रे गाउन में फोटो-वीडियो शेयर कर दिखाई अदा

Saurabh

हापुड़ में 4 साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण ,हत्या कर जंगल में फेका

Aman Sharma