featured यूपी

कंपनियों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने में सरकार ने की पहल

msme nav कंपनियों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने में सरकार ने की पहल

लखनऊ। शेयर बाजार के माध्यम से कंपनियों को पूजीं जुटाने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल की है। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ नवनीत सहगल से नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के सीनियर मैनेजर राकेश कुमार की मुलाकात हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश से नई कंपनियों को एनएसई,बीएसई पर लिस्टेड कराने पर चर्चा हुई।

कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 55 लाख डीमैट एकाउंट है और देश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश से एनएसई पर आठ एवं बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) पर नौ कंपनिया लिस्ट हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स, आईटी, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक, लेदर, एग्रो, फूड प्रोडेक्टस्, वस्त्र आदि के क्षेत्र में कंपनियां अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के एनएसई एवं बीएसई पर लिस्ट होने से उनकी मार्केट कैपिटल बढ़ेगी। साथ ही व्यवासाय का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related posts

रिया चक्रवर्ती फूटकर रोयी, बोली मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं

Trinath Mishra

साइकिल की जंग: सपा के चुनाव चिन्ह पर फैसला सुरक्षित

Rahul srivastava

होर्डिंग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को बताया दुर्गा अवतार, भाजपा का विरोध

bharatkhabar