featured यूपी

कंपनियों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने में सरकार ने की पहल

msme nav कंपनियों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने में सरकार ने की पहल

लखनऊ। शेयर बाजार के माध्यम से कंपनियों को पूजीं जुटाने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल की है। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ नवनीत सहगल से नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के सीनियर मैनेजर राकेश कुमार की मुलाकात हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश से नई कंपनियों को एनएसई,बीएसई पर लिस्टेड कराने पर चर्चा हुई।

कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 55 लाख डीमैट एकाउंट है और देश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश से एनएसई पर आठ एवं बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) पर नौ कंपनिया लिस्ट हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स, आईटी, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक, लेदर, एग्रो, फूड प्रोडेक्टस्, वस्त्र आदि के क्षेत्र में कंपनियां अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के एनएसई एवं बीएसई पर लिस्ट होने से उनकी मार्केट कैपिटल बढ़ेगी। साथ ही व्यवासाय का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related posts

Punjab: देर रात पाकिस्तान सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू किया तलाशी अभियान

Rahul

India Corona Case Today: देश में मिले 1829 नए कोरोना केस, 33 मरीजों की मौत

Rahul

उप-राष्‍ट्रपति ने सिखों के पराक्रम और मानवता के प्रति योगदान को सलाम किया

mahesh yadav