दुनिया

चीन की 15 वर्षों में भारी माल वाहक यान के लांच की योजना

China चीन की 15 वर्षों में भारी माल वाहक यान के लांच की योजना

बीजिंग। चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (सीएएसटीसी) की ओर से सोमवार को कहा गया कि चीन की अगले 15 वर्षो में भारी माल वाहक यान (रॉकेट) के लांच की योजना है। सीएएसटीसी के उपप्रबंधक यांग बाओहुआ ने कहा, “हमारी अगले पांच साल के भीतर हैवी लिफ्ट लांच वाहनों के विकास के लिए प्रमुख तकनीकों पर सफलताएं हासिल करने की योजना है।”

China

यांग ने कहा कि चीन का भारी माल वाहक प्रक्षेपण यान अगले 15 सालों में लांच किया जा सकता है। मौजूदा योजना के अनुसार, चीन का भारी माल वाहक प्रक्षेपण यान लगभग 100 मीटर लंबा और उनका व्यास लगभग 10 मीटर होगा।

चीन को मानव युक्त चंद्र मिशन और गहन अंतरिक्ष अन्वेषणों के लिए 100 टन क्षमता के भारी माल वाहक प्रक्षेपण यान की जरूरत है।

(आईएएनएस)

Related posts

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जाएंगे एनएसए अजीत डोभाल

Rani Naqvi

दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री, जाने किन मुद्दों पर होगी बात

Rani Naqvi

पीएम मोदी आज 16वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar