featured यूपी

मां विंध्यवासिनी के चरणों में लखनऊ के भक्त ने चढ़ाया एक किलो सोना

मां विंध्यवासिनी के चरणों में लखनऊ के भक्त ने चढ़ाया एक किलो सोना

लखनऊ: कहते हैं जब कोई भक्ति के असर में खो जाता है, फिर उस पर आसपास के माहौल का प्रभाव नहीं पड़ता। भक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है। ऐसा ही लखनऊ के एक भक्त ने साबित कर दिया। रविवार को मां विंध्यवासिनी के मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिला।

लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में 1 किलो सोना अर्पित किया। रविवार को लगभग 50 लाख रुपए की कीमत वाले आभूषण मंदिर में चढ़ाए गए। इसके पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब मंदिर में सोने और चांदी के आभूषण मां विंध्यवासिनी के चरणों में भक्तों ने चढ़ाए।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऐसे किसी भी भक्त ने अपनी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। जिन पुरोहितों ने इनकी पूजा करवाई वह लोग भी गोपनीयता का पूरा ख्याल रख रहे हैं। मां विंध्यवासिनी की भक्तों पर हमेशा कृपा बनी रहती है। इसी का परिणाम है कि दूरदराज से लोग यहां भारी संख्या में आते हैं और अपना सब कुछ मां के चरणों में अर्पित कर देते हैं। लखनऊ से आए भक्त द्वारा चढ़ाए गए 50 लाख के आभूषण उसी पुरोहित को मिल जाएंगे, जिसने पूजा करवाई थी। मां के लिए ऐसी भक्ति और श्रद्धा ही रिश्ते को और मजबूत बनाती है।

Related posts

मुंबई में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Breaking News

Share Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार गुलजार, Sensex 724 अंक उछाल, निफ्टी में भी तेजी

Rahul

नई बहार लाया पारसियों का नया साल, धूम-धाम से होगा नवरोज

Ravi Kumar