featured देश

कानपुर रेल हादसा : ट्रेनों का रूट बदला, यहां जानें पूरी जानकारी

armed gang looted three trains in Kanpur railway station कानपुर रेल हादसा : ट्रेनों का रूट बदला, यहां जानें पूरी जानकारी

लखनऊ। उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर मध्य रेल खंड पर पोखरायां स्टेशन के नजदीक 19321 इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) एक्सप्रेस के 14 कोच पटरी से उतर जाने के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोगों के घायल हो जाने के बाद कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदल दिया गया है।

armed-gang-looted-three-trains-in-kanpur-railway-station
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कुछ गाड़ियों के यात्रा मार्ग में परिवर्तन तथा कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

मार्ग परिवर्तन :-

-20 नवंबर को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बांदा-मानिकपुर-इलाहाबाद के रास्ते चलाई गई।

-लखनऊ जं. से चलने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बादा-झॉसी के रास्ते चलाई गई।

-गोरखपुर से चलने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बांदा-झॉसी के रास्ते चलाई गई।

-भोपाल से चलने वाली 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-बांदा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई गई।

-लखनऊ जं. से चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बांदा-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।

निरस्त की गई ट्रेनों का विवरण :

-20 नवंबर, को लखनऊ से चलने वाली 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-झांसी से चलने वाली 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को निरस्त।

-51813/51814 झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर 20 नवंबर को निरस्त।

–आईएएनएस

Related posts

16 साल बाद GERMANY में मर्केल युग का अंत, पहली बार बनेगी नई सरकार

Rahul

आज दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, लाल रोशनी से जगमग होगा ‘सुपर ब्लड मून’

Rahul

जीएसटी विधेयक 16 राज्यों में पारित, राष्ट्रपति की मंजूरी को तैयार

bharatkhabar