Breaking News यूपी

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

वाराणसी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एच डी देवगौड़ा इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। जहां शुक्रवार को वह वाराणसी पहुंचे, उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया।

सपरिवार पूर्व प्रधानमंत्री काशी में आए और उन्होंने सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन किया। सप्त ऋषि आरती में भी शामिल हुए, इसके बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पूरे विधि-विधान के साथ पूजन किया।

काशी में वह बाबत एयरपोर्ट पर उतरे, उसके बाद सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचे। खबरों के अनुसार रात्रि 8:00 बजे के करीब एच डी देवगौड़ा ने अपने परिवार के साथ भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद उन्हें रुद्राक्ष की माला, अंग वस्त्र, टेबल बुक और प्रसाद भी भेंट स्वरूप में दिया गया। यह पूर्व प्रधानमंत्री का निजी कार्यक्रम है, जिसमें सपरिवार वह वाराणसी आए।

बता दें कि एच डी देवगौड़ा भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में साल 1996 में शपथ ली। उनका कार्यकाल 1997 तक जारी रहा, वह संयुक्त मोर्चा की तरफ से देश के प्रधानमंत्री बने थे।

Related posts

Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत आज! जानें लाभ, शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम

Aman Sharma

वायु प्रदूषण से बढ़ रहा हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा

Trinath Mishra

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

bharatkhabar