बिज़नेस

जानें नोटबंदी से किसे हुआ फायदा !

paytm जानें नोटबंदी से किसे हुआ फायदा !

नई दिल्ली। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का हर जगह विरोध चल रहा है ऐसे में हर तरफ कारोबार ठप पड़े हुए हैं। लेकिन पेटीएम, मोबिविंक जैसी मोबाइल वालेट कंपनियों के वारे न्यारे हो रहे हैं। पहले जहां लोग इस तरह की सेवाओं को यूज करने से पहले कई बार सोचते थे वहीं आज हर कोई इन मोबाइल वालेट के माध्यम से ही पेमेंट कर रहा है। कुछ समय पहले तक बहुत कम लोग ही इस तरह के एप यूज करते थे, लेकिन आज सब्जी वाले तक इस एप के जरिए पेमेंट करने को कह रहे हैं। जाहिर है कि बाकी सेक्टर नोट के बैन होने से प्रभावित हो रहे हैं लेकिन इन मोबाइल वालेट एप को यूज करने वालों और इन कंपनियों के अच्छे दिन चल रहे हैं।

paytm

एक अध्ययन में पता चला है कि पुराने नोटों के बैन हो जाने के बाद से इन कंपनियों का मुनाफा 45 प्रतिशत तक बढ़ गया है। एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत के अनुसार नोटबंदी एन कंपनियों के लिए बड़े अवसर लेकर आई है। पीपीआई को न केवल इस नगदी संकट के समय में लाभ होगा, बल्कि इसके भविष्य में भी नवीन मार्ग खुलेंगें।

Related posts

पीएनबी ने पिछले साल बनाया था गवाने का रिकॉर्ड, अब बनाने जा रहा कमाने का रिकॉर्ड

Rani Naqvi

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन बढ़ें कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव, देखें नए रेट

Rahul

सप्ताहांत में शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

Anuradha Singh