featured देश

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, दूसरे गैंग्स पर शक-जांच शुरू

ankit तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, दूसरे गैंग्स पर शक-जांच शुरू

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक गैंगवार के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जिसके बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

बैरक नंबर तीन में मृत पाया गया गैंगस्टर

गैंगस्टर अंकित गुर्जर तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में मृत पाया गया। जिसके बाद जेल प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी। वहीं अंकित के शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

परिवार ने मर्डर करने का लगाया आरोप

वहीं अंकित के परिवार ने उसका मर्डर किए जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि अंकित गुर्जर दिल्ली और वेस्ट यूपी क्षेत्र का इनामी बदमाश था। जिसपर सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हाल ही में अंकित गुर्जर ने एक अन्य गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाया था, जिसके बाद गुर्जर-चौधरी गैंग बनाया गया था।

अंकित गुर्जर पर मर्डर और मकोका के तहत केस दर्ज थे। और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंकित को गिरफ्तार किया था।

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन आज, बधाई देने पीएम मोदी पहुंचे घर

Neetu Rajbhar

एक करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाला मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को चार साल की कैद

rituraj

कमल हासन की जुबान काटने कही बात, भड़कने के बाद और क्या कहा तमिलनाडु के मंत्री ने

bharatkhabar