featured यूपी

लखनऊ: यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पढ़ें पूरी खबर

corona 1 लखनऊ: यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैसे तो कोरोना के केस कम होते जा रहे है। लेकिन मंगलवार को यहां अचानक एक दिन में 40 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार के दिन सिर्फ 25 नए केस मिले थे तो वहीं मंगलवारो को यूपी में 40 कोरोना के नए केस मिले। सोमवार तक प्रदेश में 646 एक्टिव केस थे जो कि मंगलवार को 672 हो गए।

24 घंटे में 34 लोग हुए स्वस्थ्य

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन में 2,28,211 सैम्पल की जांच की गई है। यूपी में अबतक कुल 6,62,17,851 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 34 लोग कोरोना से ठीक हुए है। यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 672 है।

यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

अपर मुख्य सचिव ने आगे बताया कि यूपी में वैक्सीनेशन की गति को लगातार तेज किया जा रहा है। यूपी में 4,32,47,485 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि वैक्सीन की दूसरी डोज 80,54,700 लोगों लगाई गई है। कुल मिलाकर 5,1302185 वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोविड संक्रमण के Top 10 जिले
  1. लखनऊ 11
  2. वाराणसी 7
  3. प्रयागराज 5
  4. कानपुर नगर 4
  5. गौतमबुद्ध नगर 4
  6. गाजियाबाद 3
  7. कानपुर देहात 3
  8. सिद्धार्थनगर 3
  9. बरेली 2
  10. देवरिया 2

Related posts

जल्लीकट्टू बैन पर प्रदर्शन तेज, समर्थकों ने थाने को किया आग के हवाले

shipra saxena

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी-जेडीयू में जारी है घमासान

rituraj

कोरोना से बच भी गए तो टूटती अर्थव्यवस्था से नहीं बच पाएंगे? लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में आपकी लिए खुशखबरी है

Rani Naqvi